<br /><br />#SalmanKhurshid #CMShivrajSinghChauhan #KhargoneViolence<br /><br />मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा और उसके बाद सरकार की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि, सरकार को फूट डालो राज करो की नीति छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि एक बंटा हुआ देश कभी भी दुनिया पर राज नहीं कर सकता। एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा कि, जब राज्य कानून के शासन को दरकिनार करता है तो ऐसे में देशभक्ती के लिए आपके अंदर क्या सम्मान बचा है?